नशे में धुत डंफर चालक ने तार तोड़कर ठप की पूरे नगर की विद्युत आपूर्ति, विभागीय तहरीर न मिलने से पुलिस ने छोड़ा





सैदपुर। नगर स्थित राजमार्ग 29 पर सपा कार्यालय के पास रविवार की देररात डंफर ने विद्युत तारों को तोड़ दिया। जिसके चलते पूरे नगर की आपूर्ति ठप हो गई। अगले दिन देर दोपहर तक मरम्मत होती रही। जिसके बाद आपूर्ति बहाल की जा सकी। वहीं नशे में धुत चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन किसी के द्वारा तहरीर न मिलने के बाद उसे छोड़ दिया गया। रविवार की रात नशे में धुत एक डंफर चालक वाराणसी की तरफ से डंफर लेकर आ रहा था। इस बीच सपा कार्यालय के पास गियर की जगह उसने हाइड्रोलिक का लीवर उठा दिया। जिसके कारण उसका पिछला हिस्सा उठ गया और वो हाईटेंशन तारों के साथ एलटी व लोगों के घरों में गए तार भी तोड़ते हुए आगे बढ़ता रहा। आगे जाकर पंकज श्रीवास्तव के घर पर लगे सपोर्ट पोल को भी तोड़ दिया। इस बीच टूटकर गिरे तार आपस में टकराए और आग लगी तो चालक का नशा उतरा और वो डंफर से कूद गया। इस बीच लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अगले दिन तहरीर न मिलने के कारण पुलिस ने उसे छोड़ दिया। वहीं रात से ही पूरे नगर में ठप रही आपूर्ति अगले दिन दोपहर में मरम्मत के बाद सुचारू हो सकी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संगठन की मजबूती के लिए हिंयुवा ने की बैठक
जंक्शन से कुछ दूर सड़ रही थी हत्याकर फेंकी गई लाश, सीमा विवाद में घंटों उलझी रही पुलिस व जीआरपी >>