मनपसंद अपात्र व्यक्ति को पीएम आवास का पात्र बनाने के लिए लेखपाल से भिड़ गया चर्चित सभासद, होगी एफआईआर





सैदपुर। नगर के वार्ड संख्या 6 में रविवार की सुबह प्रधानमंत्री आवास के पात्रों के दौरान अपने मनपसंद व्यक्ति को पात्र बनाने को लेकर लेखपाल से भिड़ना चर्चित सभासद को महंगा पड़ गया। जिसके बाद लेखपाल की शिकायत के बाद एसडीएम के निर्देश पर कोतवाली में सभासद के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। गैबीपुर के लेखपाल हिमांशु पाठक को सैदपुर में प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्रों का सर्वे करने की जिम्मेदारी मिली है। रविवार की सुबह करीब 11 बजे हिमांशु वार्ड 6 में पहुंचे। लेखपाल के अनुसान इस दौरान वो आवेदकों के पते की जानकारी के लिए वार्ड के चर्चित सभासद लकी खां ने घर पहुंचे। वहां पर सभासद ने उनसे अपने चहेते रामबाबू सोनकर पुत्र मिठाई सोनकर को आवास के लिए पात्र घोषित करने का दबाव बनाया। इस पर लेखपाल ने कहा कि रामबाबू के पास पहले से ही पक्का मकान है। ऐसे में उसे आवास की पात्रता वो नहीं दे सकते। लेखपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पर सभासद ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए उनके साथ धक्का मुक्की की। इस घटना के बाद लेखपाल वहां से चले गए और उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र से लिखित शिकायत की। जिस पर उपजिलाधिकारी ने कोतवाली में फोन कर सभासद के खिलाफ सरकारी कार्यों में बाधा डालने, उनसे गाली गलौज व मारपीट करे का मुकदमा कायम करने का निर्देश दिया। घटना के बाबत कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील दुबे ने बताया कि लेखपाल ने तहरीर दी है। फिलहाल सभासद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा कायम किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादी के 7 माह में ही तोड़ने जा रही थी 7 जन्मों का बंधन, 90 फीसदी जली अवस्था में हो रहा उपचार
कुलदेवी के पूजा के लिए पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सैकड़ों लोगों के साथ सुनी पीएम के मन की बात, पीएम को बताया कुशल प्रशासक >>