कुलदेवी के पूजा के लिए पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सैकड़ों लोगों के साथ सुनी पीएम के मन की बात, पीएम को बताया कुशल प्रशासक





बहरियाबाद/सैदपुर। लोकसभा चुनावों में मतदान कार्यक्रम की बेहतरीन सफलता व मतदान को सम्पन्न कराने वालों को धन्यवाद देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सम्मान आज अपने मन की बात कार्यक्रम में सभी को दिया है वो वास्तव में बेहतरीन कदम है। उक्त बातें रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व मोदी कैबिनेट के मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने रविवार को अपने पक्खनपुर स्थित आवास पर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण देखने के बाद कहीं। कहा कि देश के पीएम ने साहित्य जगत के एक स्तंभ मुंशी प्रेमचंद की सदियों पहले लिखी गई कहानियों की प्रासंगिकता को आज भी जीवंत व महत्वपूर्ण मानते हुए अपने कार्यक्रम में जो बातें कहीं हैं उससे हर व्यक्ति खुश हुआ है। कहा कि पीएम मोदी का एकमात्र लक्ष्य है भारतीय लोकतंत्र को मजबूती देने व लोकतंत्र की इज्जत करना। कहा कि मन की बात करके पीएम मोदी हर बार पूरे देश का दिल जीत लेते हैं। कहा कि नरेंद्र मोदी की छवि प्रधानमंत्री के रूप में एक कुशल जनसेवक, कुशल प्रशासक व एक सच्चे मार्गदर्शक के रूप में जनता के बीच बन चुकी है। कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य का दिन है कि मैं अपने पैतृक आवास पर अपनी कुलदेवी के पूजन कार्य के लिए आया था और आज के ही दिन मुझे अपनी लोकसभा क्षेत्र चंदौली व अपने गृहक्षेत्र गाजीपुर के लोगों के साथ बैठकर एनडीए 2.0 सरकार के अगुआ पीएम मोदी के मन की बात को सुनने का मौका मिला। कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने से प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने फरवरी के बाद अब 4 माह बाद एक बार फिर से देश की सवा अरब जनता के साथ मन की बात करके अपने विचार उनके सामने रखे हैं। कार्यक्रम का प्रसारण सुनने के बाद उन्होंने आम जनता की समस्याएं भी सुनीं और दर्जनों लोगों द्वारा मिले शिकायतों पत्रों के निस्तारण का भरोसा दिया। इसके पश्चात उन्होंने घर के बगल में स्थित अपनी कुलदेवी के मंदिर में जाकर विधिवत पूजन अर्चन किया। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं से पुनः मिलकर चंदौली के लिए रवाना हो गए। उनके गांव में आने से ग्रामीण भी खुश दिख रहे थे। गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष शनिवार की रात में ही अपने आवास पर आए थे और रात में यहीं पर रूके भी थे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, बृजेन्द्र राय, सरोज कुशवाहा, सुनील सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, प्रभुनाथ चौहान, जितेन्द्र नाथ पांडेय, रमेश सिंह पप्पू, अजय सहाय, विनोद अग्रवाल, योगेश सिंह, डा. मुकेश सिंह, रविंद्र श्रीवास्तव, शशिकान्त शर्मा, सुरेश बिंद, नवीन अग्रवाल, सौम्यप्रकाश बरनवाल, राधेश्याम मोदनवाल, फैय्याज अहमद आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मनपसंद अपात्र व्यक्ति को पीएम आवास का पात्र बनाने के लिए लेखपाल से भिड़ गया चर्चित सभासद, होगी एफआईआर
भैंस चराने गए दो मासूम तालाब में डूबे, दोनों गांवों में मचा कोहराम >>