एमएलसी विशाल सिंह ने किया सीएचसी का निरीक्षण, अतिक्रमण की शिकार गड़ही के लिए निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने के लिए विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल शनिवार की देरशाम पहुंचे। इस दौरान वहां गंदगी आदि मिलने पर उन्होंने अधीक्षक डा. एसके सिंह को निर्देशित किया कि अस्पताल जैसे स्थान पर गंदगी का कोई स्थान नहीं है। ऐसे में गंदगी तत्काल हटवाएं। इसके पश्चात वार्डों का निरीक्षण किया। वहां से वार्ड 10 स्थित अतिक्रमण का शिकार हो चुके गढ़ही देखने पहुंचे। वार्ड सभासद हिमांशु सोनी ने बताया कि ये गड़ही आधा नगर पंचायत के नक्शे में है और आधा तहसील के नक्शे में है लेकिन मौके पर उसका काफी कम हिस्सा ही बचा है। बाकी पर अतिक्रमण किया जा चुका है। सभासद ने कहा कि बारिश के दौरान जलजमाव के कारण पूरे मुहल्ले के लोगों के घरों में पानी भर जाता है। ऐसे में यहां अंडरग्राउंड सीवर बनवाने व सड़क बनवाने की मांग की। इस पर एमएलसी ने एसडीएम से बात करके निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके पश्चात वो पूर्व सभासद शिशिर सोनकर के आवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी व नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सपा की पूर्व प्रत्याशी स्व. सुषमा सोनकर के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां परिजनों को ढाढस बंधाकर वो रवाना हो गए। इस मौके पर सभासद बृजेश जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, अनुराग जायसवाल, अंकित वर्मा, दरोगा सेठ, हिमांशु सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तमंचा सटाकर महिला को दिनदहाड़े लूटने वाले 3 अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे बरामद
शादी के 7 माह में ही तोड़ने जा रही थी 7 जन्मों का बंधन, 90 फीसदी जली अवस्था में हो रहा उपचार >>