वर्षों से जर्जर सड़क से नहीं हो रहा पानी का निकास, नहर के विषैले पानी से होकर गुजर रहे लोग





देवकली। क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार से महमूदपुर पाली गांव में सैदपुर विधायक सुभाष पासी के गांव डिहियां जाने वाली त्रिमुहानी के पास सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिसके चलते वहां से पानी का निकास नहीं हो पाता और कई वर्षों से वहां पर गंदा पानी जमा हुआ है। जिसके चलते राहगीरों को उसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं पानी के सड़ने के चलते बजबजाने से क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। मार्ग की मरम्मत न होने के चलते वहां जमा गंदे पानी में होकर गुजरने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि इस बाबत कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन किसी ने सुध लेने की जहमत नहीं उठाई। जबकि उसी रास्ते पर आगे सैदपुर विधायक सुभाष पासी का गांव डिहियां है। ग्रामीणों का कहना है कि न तो विधायक ने इसकी सुध ली और न ही अधिकारियों ने। ऐसे में अगर जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो हम प्रदर्शन को बाध्य होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बंदरों का बढ़ा आतंक, फोन से बात कर रहे गेटमैन से मोबाइल ले भागा बंदर
इधर देरशाम एसपी सिटी ने किया आश्वस्त उधर रात में ही चोरों ने स्कूल से उड़ाए हजारों के सामान >>