बंदरों का बढ़ा आतंक, फोन से बात कर रहे गेटमैन से मोबाइल ले भागा बंदर





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना बाज़ार में बंदरों के आतंक से बाजारवासियों में दहशत का माहौल है। बीते कुछ महीनों से फोरलेन के निर्माण के चलते सड़क किनारे लगे सभी पेड़ों को काट दिए जाने से सिधौना बाजार में बंदरों की आमद काफी बढ़ गयी है। अब पेड़ न होने के कारण बंदर लोगों के घरों में छतों पर रहने की कोशिश करते हैं। आयेदिन वो किसी न किसी दुकानदार का सामान लेकर भाग जाते हैं साथ ही घर की छतों पर रखे सामानों को तीतर बीतर कर देना बंदरो का रोज का काम हो गया है। कई बार छोटे बच्चों से छीनाझपटी करने के चक्कर में कई बच्चों को घायल भी कर चुके है। मंगलवार की सुबह रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन अजीत तिवारी का मोबाइल औड़िहार स्टेशन से बात करते समय एक बंदर लेकर भाग खड़ा हुआ। काफी देर तक भागदौड़ करने के बाद बंदर ने मोबाइल को पेड़ से नीचे गिराया। इस बाबत बाजार वासियों ने वन विभाग के अधिकारियों से इन बंदरो पकड़ने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाईयों की छोटी सी चूक के चलते गंगा में बने गड्ढे में डूब गया मासूम, मुहल्ले में खोज रहे थे परिजन
वर्षों से जर्जर सड़क से नहीं हो रहा पानी का निकास, नहर के विषैले पानी से होकर गुजर रहे लोग >>