पहले बाइक लूटी और पुलिस ने रोका तो फायरिंग करने लगे बदमाश, मुठभेड़ में दो घायल, एक फरार





सैदपुर। थानाक्षेत्र के धरम्मरपुर में मंगलवार की शाम को पुलिस ने बाइक लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को फायरिंग के दौरान मुठभेड़ में गोली मारकर धर दबोचा। वहीं एक बदमाश मौके से पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया। घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बरवां कलां निवासी सखा राजभर 20 पुत्र भगवती राजभर सादात में राम आटो पर गैराज का काम सीखता है। मंगलवार को वो अपनी बहन नीलू राजभर को छोड़ने के लिए बाइक से उसके जौनपुर के चिटको स्थित ससुराल गया था। वहां से वो छोड़कर वापस आते समय सुबह करीब 10 बजे पिपनार के पास एक बाइक पर पीछे से हेलमेट लगाए व मुंह बांधे तीन लुटेरे आए और ओवरटेक कर बाइक रोककर चाबी निकाल ली। जब उसने विरोध किया तो उसे पिस्टल निकालकर उसके बट से मारकर घायल कर दिया और बाइक लेकर फरार हो गए। घायल हालत में युवक वहां से पैदल ही कुछ दूर स्थित अपने घर पहुंचा और घर से पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और हर जगह पर चेकिंग करने लगी। इस बीच एकौझी पुलिया पर कोतवाल बलवान सिंह को एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे। रोकने पर बाइक मोड़कर भागने लगे। इसके बाद वो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागते हुए नहर किनारे धरम्मरपुर पहुंचे और वहीं पर बाइक छोड़ झाड़ियों में कूद गए। जहां काफी देर तक हुई मुठभेड़ में कोतवाल ने दो बदमाशों के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं एक बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। पकड़े गए लुटेरों ने अपना नाम रजत सिंह 20 पुत्र तेजबहादुर सिंह निवासी उचहुआं थाना तरवां आजमगढ़ व विकास सिंह 20 पुत्र अनिल सिंह निवासी चांदपुर थाना बैरिया बलिया बताया। फरार बदमाश का नाम निशांत उर्फ शिवम सिंह बताया। वहीं सूचना के बाद सैदपुर के अलावा सादात, खानपुर व बहरियाबाद की पुलिस भी पहुंच गई थी। इसके बाद पहुंचे पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी व एसपी सिटी प्रदीप दुबे संग क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह ने भी मौका मुआयना किया। इसके बाद वहां से कई किमी दूर पिपनार में भी घटना स्थल पर पहुंचे। मौके से पुलिस को लूटी हुई बाइक समेत एक असलहा व गोली का खोखा मिला। वहीं पिस्टल के अंदर कितनी गोलियां हैं इसके लिए फारेंसिक टीम का इंतजार किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के ऊपर कहां कितने मुकदमे दर्ज हैं इसका पता लगाया जा रहा है। उनके रवैये से लग रहा था कि वो पेशेवर हैं। बहरहाल उनका उपचार चल रहा है। इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। वहीं फरार बदमाश की भी तलाश की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शरीर पर लगा कीचड़ साफ करने गड्ढे में उतरा किशोर, डूबने से मौत के बाद परिजनों ने लगाया जाम, मुआवजे पर माने
48 घंटों बाद जौनपुर में इस हाल में मिला सैदपुर के लिए निकला मासूम >>