शरीर पर लगा कीचड़ साफ करने गड्ढे में उतरा किशोर, डूबने से मौत के बाद परिजनों ने लगाया जाम, मुआवजे पर माने





करीमुद्दीनपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम बथोर निवासी मोहम्मद साहिल 15 वर्ष पुत्र एनूहसन अपने साथियों सहित झारखंडे महादेव इंटर कॉलेज के पास बगीचे में सोमवार को खेलने के लिए गया हुआ था। वहां से खेलने के बाद शरीर में मिट्टी लग जाने पर वह साथ खेल रहे बच्चों के साथ सिक्स लेन के नए हाईवे के पास चला गया। जहां हाईवे के लिए खेतों से मिट्टी खोदा गया था मिट्टी खोदे गए खेतों में पानी भरा हुआ था। गड्ढे में पानी भरा देख साहिल उसमें नहाने के लिए गड्ढे में उतर गया। लेकिन गड्ढे में उतरने के बाद वह अपने आप को संभाल नहीं पाया और डूबने लगा। उसे डूबता हुआ देख उसके साथ के बच्चे भाग कर वहां से इसकी सूचना आस पास लोगो तथा घर वालों को दी। डूबने की सूचना मिलते ही घरवालों के साथ गांव के लोग भी घटनास्थल पर आ पहुंचे और वहां भीड़ लग गया। घटना की सूचना मिलते ही करीमुद्दीनपुर की पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। भारी प्रयास के बाद गड्ढे से साहिल को निकाला जा सका। साहिल के गढ्ढे से निकलने के बाद घटनास्थल मौजूद पुलिस उसे इलाज के लिए लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मनदाबाद के लिए निकल गई। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और किशोर के शव को लेकर हाईवे पर चक्‍काजाम कर दिया। चक्‍काजाम की सूचना मिलते ही मुहम्‍मदाबाद एसडीएम व क्षेत्राधिकारी घटना स्‍थल पर पहुंच गये और जांच एवं मुआवजा दिलाने का आश्‍वासन दिया जिसके बाद जाम समाप्‍त हुआ। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आयुष्मान योजना के तहत शुरू हुआ स्वास्थ्य पखवारा, शिविर में 52 लाभार्थियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
पहले बाइक लूटी और पुलिस ने रोका तो फायरिंग करने लगे बदमाश, मुठभेड़ में दो घायल, एक फरार >>