स्वच्छ भारत मिशन की सफलता देखने घर-घर पहुंची टीम, अब तक हुए कार्यों के हकीकत को देखा





सैदपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरों की सफाई पर शासन का विशेष ध्यान है। स्थानीय नगर पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। हर घर में शौचालय की बात नगर पंचायत के जिम्मेदारी अधिकारी कर रहे हैं। इस क्रम में हकीकत जानने के लिए शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन की टीम बलिया के डीपीएम सत्यानंद के नेतृत्व में नगर में आई। इसके बाद टीम ने डोर-टू-डोर जाकर शौचालय निर्माण की वास्तविकता को परखा। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय व नालों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण से टीम संतुष्ट दिखी। डीपीएम ने कहा कि नगरों में स्वच्छता कायम करने को लेकर शासन गंभीर है। इसमें सभी लोग सहयोग करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आया मानसून झूम के, 45 डिग्री से सीधे 26 डिग्री पहुंचा तापमान, लोगों के साथ किसान भी हुए खुश
24 जून को विद्युत विभाग करेगा जन सुनवाई, लोगों की समस्याओं का होगा निवारण >>