शारदीय नवरात्र की तैयारियां पूरी, 9 दिनों तक पंडालों में विराजेंगी जगत जननी



औड़िहार/सैदपुर। शारदीय नवरात्र की तैयारियां हर देवी मंदिरों में पूरी हो चुकी हैं। मंदिरों में श्रृंगार कार्य पूर हो चुके हैं तो 9 दिनों तक सजने वाले कई दुर्गा पंडालों पर भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।



इसी क्रम में नगर के बस स्टैंड स्थित प्राचीन मां काली मंदिर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पुजारी सूर्यकांत मिश्र ने बताया कि नवरात्र बुधवार से शुरू हो रहा है। वहीं मदारीपुर स्थित शीतला धाम व पश्चिम बाजार स्थित दुर्गा शीतला मंदिर पर भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं औड़िहार स्थित बाजार में स्थापित होने वाली मां दुर्गा की प्रतिमा 9 दिनों तक स्थापित की जाएगी। नूतन कला मंदिर व दुर्गा पूजा के तत्वावधान में सज रहे पंडाल के व्यवस्थापक मदन सिंह ने बताया कि यहां प्रतिवर्ष 9 दिनों तक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। बुधवार को पूजन के पश्चात इसे खोल दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चोरों ने उड़ाई बाइक
इस बार 40 फीट के दशानन को जलाएंगे पुरूषोत्तम >>