नशीला पदार्थ पिलाकर ओला चालक से लूटी कार, 12 घंटों में पुलिस ने किया बरामद
सैदपुर। थानाक्षेत्र के भीमापार में सोमवार की देररात कुछ बदमाशों ने ओला चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर उससे उसकी कार समेत पर्स व मोबाइल लूट लिया। हालांकि सूचना पाकर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महज 12 घंटों में कार बरामद कर लिया। इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दो मौके से फरार हो गए।
चौबेपुर निवासी आशीर्वाद सिंह वाराणसी में ओला की कार चलाता है। सोमवार को एक युवक अपने दोस्त के माध्यम से पांडेयपुर से कार को बुक किया। संयोग से सोमवार को तबीयत ठीक न होने के कारण कार को आशीर्वाद की जगह उसका भाई अंकित सिंह चला रहा था। बुक होने के बाद पांडेयपुर से दो युवक कार में बैठे और आशापुर के पास चालक अंकित को कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर दिये। जिस पर अंकित को कुछ कड़वा लगा तो उसने उसे नहीं पिया। इसके बाद आगे एक बार फिर से उसे कुछ पिलाने की कोशिश किए लेकिन अंकित ने नहीं पिया। इसके बाद औड़िहार में एक बदमाश ने उससे कहा कि भीमापार स्थित उसके घर पर उसकी मां को लेकर काशी विश्वनाथ का दर्शन कराने जाना है और ये कहकर वो उसे अपने घर ले गया। वहां पर चाय बनवाकर अंकित को पिला दी। जिसे पीने के बाद अंकित को हल्का नशा हुआ और कुछ दूर पेट्रोल पंप के पास जाने पर एक अन्य बदमाश आया और उसे गाड़ी से उतारकर पकड़ लिया और बाकी के दोनों बदमाश उसकी गाड़ी समेत उसका पर्स व मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस बीच तीसरा बदमाश भी उसे वहीं छोड़कर बाइक से फरार हो गया। किसी तरह से घटना की सूचना अंकित ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने उसका इलाज कराया। इसके बाद अगले दिन अंकित ने कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी को उस बदमाश का घर दिखाया जिसके यहां उसने चाय पी थी। उसी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और गाड़ी को भुड़कुड़ा से बरामद कर लिया। वहीं दो बदमाश अब भी फरार चल रहे हैं। इस बाबत कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया संदिग्ध संभवतः तीसरा बदमाश था। उससे पूछताछ चल रही है। जल्द ही शेष दोनों को भी पकड़ लिया जाएगा। बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।