पिता बीजेपी वाला तो बेटा सुभासपा का समर्थक, नहीं माना पिता तो बेटे ने किया पिता पर जानलेवा हमला
सैदपुर। चुनाव बीते भले ही अब महीना बीतने को आया हो लेकिन राजनैतिक चर्चाएं अब भी न सिर्फ घातक साबित हो रही हैं बल्कि खून के रिश्तों की भी अहमियत नहीं समझ रही हैं। राजनीति को लेकर अब बेटे अपनी मर्यादाएं भूलकर पिता पर जानलेवा हमला भी कर दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को सैदपुर के धुआर्जुन गांव में देखने को मिला। जब पिता द्वारा अलग पार्टी को समर्थन देने को लेकर सगे बेटे ने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। हुआ यूं कि धुआर्जुन निवासी विष्णुनाथ राजभर 65 गुरूवार को अपने घर पर थे इस बीच उनके और बेटे सुरेंद्र सरगम के बीच राजनैतिक चर्चा होने लगी। बेटा सुरेंद्र कह रहा था कि सुभासपा बेहतर पार्टी है और विष्णुनाथ का कहना था कि भाजपा ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। इसी तरह से दोनों के बीच अपनी अपनी पार्टियों को लेकर बहस होने लगी। बात बढ़ी तो पिता विष्णुनाथ भी गुस्से में आ गए और आक्रोशित होकर उठे। इस पर सुरेंद्र ने अपने पिता विष्णुनाथ को मारा पीटा और तेजी से धक्का दीवार की तरफ धक्का दे दिया। जिससे उनका सिर बुरी तरह से फट गया और लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। इसके बाद सुरेंद्र मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घर के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बाबत भितरी चौकी इंचार्ज सुनील दुबे ने बताया कि पीड़ित गंभीर रूप से घायल था इसलिए तहरीर नहीं दे पाया है। फिलहाल उसके घर दबिश दी गई थी लेकिन उनका आरोपी पुत्र फरार है। बताया कि ग्रामीणों से पूछने पर पता चला कि विष्णुनाथ मानसिक रूप से कमजोर है और वो अपने नाती को मारने जा रहा था जिस पर सुरेंद्र ने उस पर हमला बोल दिया। बहरहाल तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।