8 माह से चौपट हाल में है सिधौना का बीएसएनएल उपकेंद्र, 3 मुख्य बैंकों समेत डाकघर में भी ठप पड़ा है काम, एक गार्ड कर रहा कीमती मशीनों की सुरक्षा



विंध्येश्वरी सिंह की खास खबर



खानपुर। क्षेत्र के सिधौना स्थित दूरसंचार उपकेंद्र की बदहाली के चलते स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दूरसंचार प्रणाली के जर्जर होने के चलते सिधौना के तीनों राष्ट्रीयकृत बैंक समेत डाकघर में भी कई माह से आवश्यक कार्य ठप पड़ा है। बीते आठ माह से सिधौना का बीएसएनएल टावर और उपकेंद्र बुनियादी सुविधाओं के अभाव में बंद पड़ा हुआ है। कभी कभार घंटे दो घंटे तक सर्वर ठीक रहता है तो उसकी सुविधा मिल जाती है। लेकिन बिजली चले जाने के बाद जेनेरेटर चलाने के लिए भी डीजल तक उपलब्ध नहीं है। कर्मचारी के नाम पर वहां सिर्फ एक गार्ड बैठा मिलता है और इतनी महंगी मशीनों की वही देखरेख करता है। सर्वर रूम में गंदगी अंबार लगा हुआ है। वहां बिजली की भी व्यवस्था नहींं है। इस बाबत यूनियन बैंक के मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि सर्वर न मिलने से बैंक का कार्य प्रभावित होता है और खाताधारकों के कोपभाजन का शिकार हमें होना पड़ता है। बैंक के उच्चाधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत करा दिया गया है। बताया कि बीएसएनएल की लापरवाही के चलते अब हम लोग अब निजी सर्वर कंपनी की सेवा लेने को बाध्य हो गए हैं। वहीं बीएसएनएल के सैदपुर उपकेंद्र के एसडीओ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि व्यवस्थाएं नहीं होने से डीजल और तकनीकी सुविधा नहीं मिल पा रही है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाइक व कार की टक्कर में युवक की मौत, जा रहा था पेट्रोल के इंतजाम में
कौशल विकास योजना के तहत आयोजित हुआ रोजगार मेला, 437 में से 263 को मिला ऑफर लेटर >>