यूनानी अस्पताल में सालों से नहीं है पेयजल की सुविधा, एकमात्र हैंडपंप में पानी की जगह गिरता है लोहा





बहरियाबाद। सामुदायिक मिलन केन्द्र चकफरीद के भवन में “संचालित यूनानी अस्पताल“ के परिसर में लगा हैंडपम्प एक जमाने से खराब पड़ा है। लेकिन प्रशासन को कोई सुध नहीं है। स्थिति ये है कि हैंडपंप का लोहा तक झड़ गया है। जिसके चलेत रोजाना रोगियों एवं कर्मचारियों को पानी के लिए परेशान होकर दूर जाना पड़ता है। लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान से मरम्मत के लिए कहा लेकिन आज तक नतीजा सिफर रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपनी जमीन होने के बावजूद भवन के लिए तरस रहा केंद्र, दूसरे के जर्जर भवन में बीमार पड़ा है ये यूनानी अस्पताल
खाई में बाइक गिरने से युवक घायल >>