सब्जी मंडी में लगा ट्रांसफार्मर दे रहा हादसे को न्योता, बारिश में सड़कों पर महसूस होता है करंट



विवेक कुमार सिंह



नंदगंज। स्थानीय कस्बे के सब्जी मंडी में लगा ट्रांसफार्मर हादसे को न्यौता दे रहा है। इससे सटे दर्जनों सब्जी विक्रेताओं के आढ़त हैं और सुबह के समय आसपास के गांवों से किसान भी अपनी सब्जियों को मंडी में वहीं लाकर बेचते हैं। शिकायत करने के बाद भी ये वहां से नहीं हटते हैं। खरीददारों का कहना है कि ये विक्रेता किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं, जिसका ठीकरा विद्युत विभाग व स्थानीय प्रशासन पर फूटना तय है। बाजार स्थित स्टेशन चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर के समीप भी फुटपाथ पर फल, सब्जी व मोची का काम करने वाले जान जोखिम में डालकर अपनी दुकान लगाते हैं। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। एक विक्रेता ने बताया कि बरसात व सर्दियों के मौसम में कभी-कभार सड़क पर चलने वाले लोगों को भी विद्युत प्रवाहित होने का अहसास होता है। वहीं कई बार वाहन चालकों के ट्रांसफार्मर से टकराने का खतरा बना रहता है। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व सब्जी मंडी में लगे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी, जिसके बाद अफरा तफरी मच गई थी। विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया था। सौभाग्य ही था कि उस समय वहाँ कोई मौजूद नहीं था अन्यथा भीषण दुर्घटना घट सकती थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपर मंडलायुक्त ने किए सरकारी केंद्रों के ताबड़तोड़ निरीक्षण, दिए निर्देश
ईद मिलन समारोह में शामिल होंगे अफजाल अंसारी >>