पुलिसिया उत्पीड़न की शिकायत पर पहुंची क्षत्रिय महासभा, पीड़ित महिला ने सुनाई व्यथा





करंडा। जिपं सदस्य पप्पू यादव की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की टीम करंडा के गोशंदेपुर गांव में पहुंची। वहां के लोगों की शिकायत थी कि कार्रवाई के नाम पर करंडा पुलिस घर में घुसकर तोड़फोड़ के साथ ही महिलाओं संग अभद्रता कर रही है। गांव निवासिनी माधुरी सिंह के घर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष को माधुरी ने बताया कि उनके पति का काफी पहले ही निधन हो चुका है और उनके घर में उनके अलावा उनकी पुत्री के अलावा उनका पुत्र दुर्गेश रहता है। बताया कि पुलिस तलाशी के नाम पर उनके घर में घुसी और तोड़फोड़ करने लगी। जिसके चलते डर के मारे उनका पुत्र भाग गया और अब तक उसका पता नहीं है। बताया कि पुलिस ने घर में खड़ी बाइक, बैग, मोबाइल के अलावा कुछ नकदी भी साथ ले गई है। आरोप लगाया कि वो हमारे साथ गाली गलौज भी कर रहे हैं। पुलिस की इस एक तरफा कार्रवाई से हम सभी दहशत में हैं। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने तत्काल क्षेत्राधिकारी से बात किया और इस तरह की कार्रवाई की शिकायत करते हुए रोकने की चेतावनी दी। कहा कि किसी नेता के दबाव में की जा रही इस कार्रवाई को अगर तत्काल नहीं रोका गया तो हम अब थाने का घेराव करने के साथ ही उस पर तालाबंदी भी करेंगे। कहा कि किसी निर्दोष का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुख्ता सुबूत के साथ पुलिस आकर किसी को भी गिरफ्तार करे इस पर हमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन इस तरह किसी के दबाव में ये कार्रवाई नहीं चलेगी। इस मौके पर शिवम सिंह, गुरू सिंह, हर्ष सिंह, रिंकू सिंह, हैप्पी सिंह, निहाल सिंह, अनुराग सिंह, युवराज सिंह, आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शार्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग से लाखों का नुकसान
डूबते साथी को बचाने पहुंचे युवकों को डूबता देख लोगों ने बचाया, एक की तलाश जारी >>