झोपड़ी में लगी आग में झुलस मरी मासूम बेटी, किसी के द्वारा आग लगाने की आशंका





मोहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के फिरोजपुर गांव में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर मासूम की दर्दनाक मौत हो गई वहीं अन्य लोग भी गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। गांव निवासी रामदेव पाल झोपड़ी बनाकर परिवार संग रहता था। रविवार की दोपहर में उसकी एक झोपड़ी में आग लग गई। इसके कुछ ही देर बाद कुछ दूर पर स्थित एक और झोपड़ी में आग लग गई। घटना के समय अंदर रामदेव की 3 वर्षीय मासूम बेटी रीना, उसकी पत्नी व बच्चे मौजूद थे। आग की तपिश महसूस होते ही उसकी मां शोर मचाकर बाहर की तरफ भागी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना में रीना अंदर ही फंस गई और उसकी झुलसने से तड़पकर मौत हो गई। वहीं उसकी मां व बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं कुछ दूरी पर स्थित बारी बारी दोनों झोपड़ियों में आग लगने की घटना पर लोगों को कहना है कि संभवतः किसी ने जान बूझकर आग लगाई होगी। पुलिस जांच कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अनियंत्रित ट्रक ने पंचर बना रहे दुकानदार को रौंदा, दर्दनाक मौत
पत्रकार सो गया तो निरंकुश हो जाएंगे सत्ताधारी, सनसनी फैलाने की बजाय खबर में हो स्पष्टता - एसडीएम >>