विधायक के करीबी जिपं सदस्य की दिनदहाड़े हत्या, सांसद ने लगाया सिपाही पर आरोप





करंडा। थानाक्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार की देररात सपा विधायक के करीबी जिला पंचायत सदस्य को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी और असलहा लहराते फरार हो गए। घटना के बाद उन्होंने जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद सपा विधायक मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सलारपुर निवासी विजय यादव उर्फ पप्पू जिला पंचायत सदस्य हैं और वो सपा विधायक वीरेंद्र यादव के करीबी माने जाते हैं। शुक्रवार की रात में वो घर के बाहर बैठकर लोगों से बात कर रहे थे तभी पल्सर बाइक से आए अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। जिसमें से एक गोली उनके सीने में लगी और वो वहीं गिर गए। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। वाराणसी ले जाने के दौरान पप्पू की मौत हो गई। इसके बाद देररात विधायक डा. वीरेंद्र वहां पहुंचे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। अगले दिन शव के अंतिम संस्कार को ले जाने के दौरान वहां पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी व विधायक डा. वीरेंद्र भारी संख्या में ग्रामीणों संग वहीं पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने हत्या का सीधा आरोप करंडा थाने में बीते 8 वर्षों से तैनात एक सिपाही पर लगा दिया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को 48 घंटों में हत्यारों को पकड़ने का अल्टीमेटम भी दे दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा, बीमारियों के रोकथाम पर की गई चर्चा
श्रम विभाग की बड़ी सफलता, भट्ठे से 4 दर्जन बंधुआ मजदूरों को छुड़ाया, शराब के साथ राइफल भी बरामद >>