पूरे पूर्वांचल में अनोखे अंदाज में चोरी करता था महिला चोरों का ये गिरोह, सामान समेत गिरफ्तार





नंदगंज। नंदगंज पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने ट्रेनों अथवा बसों में चढ़कर चोरी करने वाली महिलाओं के अंर्तजनपदीय गिरोह को ही भारी मात्रा में चोरी के सामान समेत धर दबोचा। हैरत की बात ये है कि पूरे गिरोह में एक भी पुरूष नहीं है। पकड़े जाने के बाद सभी को संबंधित धारा में जेल भेज दिया। थानाक्षेत्र के कई गांवों समेत वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, बलिया, मऊ समेत पूर्वांचल के कई जनपदों में बीते काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि महिलाओं का एक गिरोह सवारी बनकर ट्रेनों अथवा बसों में चढ़ता है। इसके बाद गिरोह की अन्य महिलाएं यात्रियों का ध्यान भटकाती थीं और कुछ महिलाएं उनके बैग आदि से कीमती सामान चोरी कर रास्ते में ही उतर जाती थीं। मंगलवार को नंदगंज एसओ कण्व कुमार मिश्र को सूचना मिली कि पूरा गिरोह नए घटना को अंजाम देने के लिए सहेड़ी स्थित जय गुरूदेव आश्रम जाठपुर मोड़ के पास एकजुट हुआ है। इसके बाद एसओ ने महिला पुलिस के साथ वहां छापा मारा और वहां से गिरोह के आधा दर्जन महिलाओं को मय सामान गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कुबूल कर लिया और पूरी कहानी बताई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आजमगढ़ के अहिरौली स्थित निजामपुर निवासिनी अमरौता पत्नी सोहित व वहीं की उर्मिला पत्नी आल्हा हरिजन के अलावा जौनपुर के शाहगंज स्थित लतीफपुर निवासिनी फोटो पत्नी कुटुन, वहीं की सोनी हरिजन पत्नी अरविंद राम, गोरखपुर के राउतपारा स्थित गगहां निवासिनी फूला पत्नी हुंडी हरिजन व जौनपुर के सरपतहां स्थित गोहता लोना बस्ती निवासिनी सरवीना पत्नी संतोष बताया। तलाशी में उनके पास से चाँदी की फुल पेटी, एक हाफ पेटी, दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी हाथ का गुच्छा, एक कमर का गुच्छा, एक बिछिया, एक लॉकेट व माला, तीन गुच्छामय चाभी व दो मोबाइल बरामद हुआ। बरामद सामानों की कीमत करीब 80 हजार रूपए बताई जा रही है। एसओ ने बताया कि सभी को संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया है। वहीं नंदगंज पुलिस की इस बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को 5 हजार रूपए के नकद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस दौरान टीम में एसओ केके मिश्र के अलावा एसआई बलवन्त, नखडू राम, कृष्णकांत गौतम, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार बिन्द, कांस्टेबल मो. कासिम, सुबरन यादव, राकेश सोनकर, महिला कांस्टेबल यबिधा देवी, रुचि कुमारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कई माह से फरार वांछित धराए, गए जेल
28 मई से स्वास्थ्य विभाग चलाएगा दस्त नियंत्रण पखवारा, घर घर जाकर बांटी जाएंगी ओआरएस व जिंक की गोलियां >>