बसपा प्रत्याशी की जीत के लिए मैदान में उतरी उनकी बेटी, रीना पासी संग किया जनसंपर्क





सैदपुर। सपा-बसपा गठबंधन के गाजीपुर प्रत्याशी अफजाल अंसारी की जीत को पक्का करने के लिए अब उनकी बेटियां भी पिता का सहयोग कर रही हैं। बुधवार को पिता अफजाल अंसारी के लिए वोट मांगने के लिए उनकी छोटी बेटी नूरिया अंसारी भी चुनावी समर में उतर गई और विधायक सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी के साथ पूरे विधानसभा के कई गांवों व नगर में घूमकर वोट मांगा। इस दौरान वो पहाड़पुर, लखमीपुर, वीरसिंहपुर, रावल आदि गांवों में पहुंची और लोगों के घर घर जाकर उनसे हाथ जोड़कर अफजाल अंसारी के लिए वोट मांगा। इसके बाद वो सैदपुर नगर में पहुंची और सपा कार्यालय से कोतवाली के पीछे से होते हुए नई सड़क, मल्लाह बस्ती, पश्चिम बाजार, मुख्य चौराहा होते हुए मुख्य बाजार में पूरा घूमकर पुनः कार्यालय पहुंची। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर, पूर्व सभासद इमरान अब्बासी, सभासद सुनील यादव, रमेश प्रजापति, धर्मेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे, रविकांत निषाद आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक तरफ डे जीरो के कगार पर भारत के कई शहर तो दूसरी तरफ सैदपुर का तहसील मुख्यालय बर्बाद कर रहा रोजाना हजारों लीटर पेयजल
क्षत्रिय महासभा ने किया जनसंपर्क, लगाया विपक्ष पर आरोप >>