सुरक्षा का है ये चुनाव, देश सुरक्षित नहीं होगा तो धरा का धरा रह जाएगा सारा विकास और सम्मान - मनोज सिन्हा





गाजीपुर। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को जंगीपुर के डुहियां, भगीरथपुर, सरैला, मलसा, गड़हा, बरेंदा, गोविंदपुर, पलहीपुर, भड़सर और बगहीं में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। कहा कि बीते 50-55 सालों की और पीएम मोदी के बीते 5 सालों की तुलना करिये, अगर गाजीपुर में परिवर्तन दिखाई देता है तो 19 मई को कमल पर बटन दबाकर फिर से मोदी सरकार बनाइए ताकि गाजीपुर समेत पूरा देश इसी प्रकार विकास के शिखर पर चढ़ता रहे। भरोसा देते हुए कहा कि आने वाले पांच सालों में विकास की गति और तेज होगी। इसके पूर्व गाजीपुर नगर मे उमंग फाउंडेशन के द्वारा आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की सुरक्षा का है, अगर देश सुरक्षित नही रहेगा तो सारा विकास व सारा सम्मान धरा का धरा रह जाएगा। कहा कि ई-मार्केटिंग से छोटे व खुदरा व्यवसायियों की समस्याओं से सरकार अवगत है और उनके हित को अच्छुण रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर विनोद अग्रवाल, रासबिहारी राय, अनिल वर्मा, संजय जायसवाल गोली, निर्गुण दास, शशिकान्त शर्मा, कुंवर बहादुर सिंह, कार्तिक गुप्ता आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुझसे अच्छा कौन जानेगा बहन जी को, दलितों पिछड़ों के स्वाभिमान को बड़ी तिजोरी वालों को बेच दिया - स्वामी प्रसाद मौर्य
प्रदेश में बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर हुआ महकमा, मॉनीटरिंग के लिए जारी किया आरबीएसके मोबाइल एप्प >>