मुझसे अच्छा कौन जानेगा बहन जी को, दलितों पिछड़ों के स्वाभिमान को बड़ी तिजोरी वालों को बेच दिया - स्वामी प्रसाद मौर्य





देवकली। प्रदेश में बना गठबंधन कोई गठबंधन नहीं बल्कि तीन ठगों का ठगबंधन है और जनता अब उन ठगों की ठगी को बखूबी समझ चुकी है। उक्त बातें मंगलवार को देवकली के हनुमान सिंह इंटर कालेज के अलावा भदौरा व गाजीपुर में हुई चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहीं। ताबड़तोड़ तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के समुंदर में गोता लगाने वाली बहन मायावती भी अब प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घोटाले पर घोटाला करने की उनकी नियत बन गई है। वो सबसे पुराने और अब तक चले आ रहे गरीबी हटाओ के नारे को आज भी पूरा तो नहीं कर सके अलबत्ता भ्रष्टाचार में धन का गबन कर गरीबों को उनके हक से दूर कर दिया। इनका कथन है गरीबी हटाओ लेकिन ये गरीबों को ही हटा देते हैं। सपा पर कहा कि वो सरकार अपराधियों और गुंडों की थी जो अपने बहन बेटियों और व्यापारियों की भी सुरक्षा नहीं कर पाते थे। कहा कि बहन जी को हमसे अच्छा कौन जानता है। हम 20 वर्षों तक उनके साथ रहे। ये हमेशा बाबा साहेब के मिशन की दुहाई देती हैं और अब अपनी स्वहित की नीतियों से खुद ही उनके मिशन को दफनाने का काम कर रही हैं। कहा कि मान्यवर कांशीराम के सामाजिक परिवर्तन आंदोलन और विचारें का खुलेआम कत्ल करने वाली बहन मायावती दलितों, पिछड़ों के सम्मान और स्वाभिमान का सौदा बड़ी तिजोरी रखने वालों के हाथ कर चुकी हैं। जिसने भी विरोध किया उसे पार्टी से बाहर कर दिया। योजनाएं गिनाते हुए कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने अपने जो भी वादे किए थे उन सभी को पूरा किया है। प्रदेश की योगी सरकार ने बीते 2 साल में 120 हजार करोड़ का निवेश कराकर प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। आजादी के बाद भी जहां बिजली नहीं पहुंची थी वहां बिजली पहुंची, 5 करोड़ लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना दिया गया, 2022 तक देश के हर व्यक्ति को पक्का छत देने की कवायद जारी है, 8 करोड़ को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। मोदी सरकार में किसानों के सम्मान में कृषक सम्मान निधि दी गई। कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा को जनता नकार चुकी है। कांग्रेस के गढ़ अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस हार रही है। इसके पश्चात उन्होंने हाथ उठाकर मनोज सिन्हा के लिए वोट मांगा। इस मौके पर एमएलसी केदारनाथ सिंह, विशाल सिंह चंचल, पिंडरा विधायक डा. अवधेश सिंह, मीरजापुर विधायक अनिल मौर्य, सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, ऊषा सिंह, रामनरेश कुशवाहा, सरोज कुशवाहा, तेरसू यादव, कृपाशंकर कुशवाहा, राजेश मौर्य, दिलीप गुप्ता, रामवृक्ष मौर्य, नरेन्द्र सिंह, परीक्षित सिंह, धर्मेन्द्र कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, विष्णु प्रताप सिंह, पंकज राय, मानवेंद्र सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, मिथिलेश सिंह आदि मौजूद थे। अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान भुवनेश्वर कुशवाहा व संचालन केपी गुप्ता ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेवतीपुर में दो अतिकुपोषित बच्चे किए गए चिह्नित, परिजनों को दिया पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने का निर्देश
सुरक्षा का है ये चुनाव, देश सुरक्षित नहीं होगा तो धरा का धरा रह जाएगा सारा विकास और सम्मान - मनोज सिन्हा >>