मनोज सिन्हा के प्रयासों से पूरे देश के रेल नेटवर्क से जुड़ा गाजीपुर, मसूद का ग्लोबल आतंकी घोषित होना भारत की सफलता - पूर्व अपर शिक्षा सचिव





बहरियाबाद। क्षेत्र स्थित रायपुर गांव में बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों की एक संगोष्ठी चंद्रदेव सिंह के आवास पर सम्पन्न हुई। बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद् सेवानिवृत्त अपर शिक्षा सचिव प्रो. रामाज्ञा राय ने केंद्र सरकार के कार्यों एवं विदेश नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आतंकी मसूद अज़हर को भारत के अथक प्रयासों के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा ग्लोबल आतंकी घोषित करना भारत के विश्व में बढ़ते रूतबे को स्पष्ट तौर पर दिखाता है। कहा कि क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयासों से ही आज ताड़ीघाट पर रेल कम रोड पुल का निर्माण एवं रेलवे द्वारा गाजीपुर को पूरे देश से जोड़ने जैसे असंभव कार्य आज संभव बने हैं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं भाजपा नेत्री माधुरी पाण्डेय ने विशेष कर महिलाओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की एवं भारत सरकार के जनहित में किये गये विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर रामअवध मिश्रा, परमानंद गिरी, लक्षिराम यादव, शमशेर सिंह आदि मौजूद थे। अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सूबेदार मिश्रा ने तथा संचालन राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के सेवानिवृत्त प्रो. चंद्रदेव सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती, परशुराम के सौम्य छवि पर डाला प्रकाश
बैठक में भाजपा संच प्रमुखों व पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश >>