बिना गुरू के जीवन का नहीं हो सकता उद्धार - संत बालयोगी





मरदह। क्षेत्र के सिंगेरा धाम स्थित सद्गुरू सीताराम आश्रम सिद्धपीठ आश्रम पर श्री सत्य गुरू सीतादास साहब की जयन्ती पर सत्संग, प्रवचन, भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संत बाल योगी महेश दास महाराज ने कहा कि ‘गुरू गंगा काशी स्थाना, चार वेद गुरू गमे जाना’ अर्थात बिना गुरु के किसी भी जीवात्मा का कल्याण संभव नहीं है। इस लिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में गुरु का सानिध्य करना चाहिए संत महापुरुषों के सत्संग आदि को अपने जीवन में अमल में लाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान वृहद भण्डारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामवचन यादव, जवाहर मद्धेशिया, ओमप्रकाश मौर्य, सुरेश यादव, मुन्ना यादव, रामविलास राय, वंशबहादुर सिंह, हरिनाथ मौर्य, अशोक विश्वकर्मा, शंकर दास, विन्ध्याचल, लोक बिरहा गायक अवधेश दास, राहुल सिंह, विकास सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शार्ट सर्किट से दो रिहायशी झोपड़ियों समेत हजारों का सामान राख
गाजीपुर सदर के बाद अब जहूराबाद में भाजपा ने दिया गठबंधन को झटका, पूर्व विधायक के खास भाजपा में शामिल >>