अप्रत्याशित रूप से आया सीबीएसई इंटर का परिणाम, ‘‘वेदीज’’ का उम्दा रहा प्रदर्शन, मिहिर पहुंचा 80 के पास





सैदपुर। सीबीएसई के इंटरमीडिएट का बहुप्रतिक्षित परिणाम गुरूवार को अप्रत्याशित रूप से आ जाने से परीक्षार्थी हैरत में पड़ गए। हालांकि बाद में उन्होंने एक दूसरे को फोन कर रिजल्ट आने की सूचना दी तो सभी अपना परिणाम देखने में जुट गए। हैरत की बात ये है कि कई स्कूल प्रबंधकों को भी परिणाम आने की जानकारी दूसरों से हुई। क्योंकि सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं के परिणामों को मई के अंत में जारी करने की संभावना जाहिर की थी। लेकिन अब दो मई को ही इंटर के विज्ञान, गणित व वाणिज्य का परिणाम आ जाने से वो हैरान रह गए। इस दौरान क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसमें वाणिज्य के मिहिर बरनवाल पुत्र अरूण बरनवाल ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 79.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वहीं वाणिज्य के ही सूरज वर्मा पुत्र सुनील ने 79.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके अलावा वेद की ही गणित की छात्रा सुजाता चौरसिया ने 79 प्रतिशत व प्रिया मिश्रा ने 70.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है। प्रिया ने शारीरिक शिक्षा में 99 अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि के बाद विद्यालय के एमडी पंकज श्रीवास्तव ने उन्हें विद्यालय में मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और बधाई दी। इसके अलावा नगर स्थित सेंट जेवियर्स की छात्रा प्रज्ञा सिंह ने कामर्स ग्रुप से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 77.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिजनों व विद्यालय का नाम रोशन किया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़क पर लावारिस पड़ी थी घायल वृद्धा, लोगों ने मृत जानकर बुलाई पुलिस
नंदगंज : सीबीएसई 12वीं के बच्चों ने बांटी हैरत मिश्रित खुशी, सन फ्लावर की सलोनी ने लाए 93 प्रतिशत >>