नंदगंज : सीबीएसई 12वीं के बच्चों ने बांटी हैरत मिश्रित खुशी, सन फ्लावर की सलोनी ने लाए 93 प्रतिशत





नंदगंज। सीबीएसई की इंटरमीडिएट के सभी स्ट्रीम की परीक्षाओं का रिजल्ट गुरूवार को अचानक आ जाने के बाद छात्रों में हैरतमिश्रित खुशी देखने को मिली। इस दौरान नंदगंज के सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर विद्यालय समेत पूरे जनपद का नाम भी रोशन किया है। उनकी उपलब्धि पर विद्यालय ने उन्हें बधाई दी है। इसी क्रम में सनफ्लावर स्कूल की नैसारा निवासिनी मैथ गु्रप की छात्रा सलोनी यादव पुत्री ओमप्रकाश यादव ने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं उसी विद्यालय के सलारपुर निवासी विशाल यादव पुत्र नंदलाल सिंह यादव ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है और उन्होंने भी 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यालय में तीसरे स्थान पर नंदगंज निवासिनी नेहा पटेल पुत्री शिवनारायण पटेल ने भी साथियों का साथ देते हुए 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसके अलावा भी अन्य उत्तीर्ण परीक्षार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबंधक पुष्पा यादव ने उन्हें बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा कराया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अप्रत्याशित रूप से आया सीबीएसई इंटर का परिणाम, ‘‘वेदीज’’ का उम्दा रहा प्रदर्शन, मिहिर पहुंचा 80 के पास
बहरियाबाद : लालसा इंटरनेशनल के रामप्रवेश ने अपने क्षेत्र में लहराया परचम >>