लोस चुनावों में शांति व्यवस्था के लिए ग़ाज़ीपुर और वाराणसी पुलिस ने की गुफ्तगू





खानपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गाजीपुर और वाराणसी प्रशासन की संयुक्त बैठक ग़ाज़ीपुर एसपी सिटी प्रदीप दुबे और वाराणसी एसपी ग्रामीण एमपी सिंह ने कैथी स्थित गेस्ट हाउस पर बुधवार की शाम 6 बजे ली। इस दौरान उन्होंने सैदपुर क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह और पिंडरा क्षेत्राधिकारी अनिल राय समेत खानपुर और चौबेपुर पुलिस से वार्ता की। एसपी द्वय के नेतृत्व में दोनों जिलों की पुलिस ने अपराधियों के विषय मे जानकारी का आदान प्रदान किया और चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर को बैरिकेडिंग करने, परिवहन को सुगम तरीके से निर्बाध चलाने, अपराधियो को चिह्नित करने आदि के लिए रणनीति तैयार की। बैठक में ही दोनों जनपदों के कुछ वांछितों की तस्वीरों का भी आदान प्रदान किया गया। इस दौरान ग़ाज़ीपुर टीम का नेतृत्व एसपी सिटी ग़ाज़ीपुर और वाराणसी टीम का नेतृत्व एसपी ग्रामीण वाराणसी कर रहे थे। इस मौके पर खानपुर एसओ जितेंद्र दुबे सहित सभी एसआई, चौबेपुर एसओ शैलेश मिश्र समेत एसआई आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाबालिगों संग धराए युवकों में से एक गया जेल, दूसरा रिहा
गाजीपुर के विकास में ब्रेकर है गठबंधन, 19 मई को रोडरोलर के रूप में जनता कमल दबाकर ब्रेकर को 10 फीट नीचे दबा देगी - मनोज सिन्हा >>