जल्द ही नगर में शुरू हो जाएगी पेयजलापूर्ति, बोरिंग की कराई जा रही सफाई





सैदपुर। नगर के शेखपुर स्थित पानी टंकी का पंप फेल हो जाने के कारण बीते कई दिनों से नगर में बाधित पेयजलापूर्ति अब जल्द ही सुधरने वाली है। इसके लिए रविवार से ही नगर पंचायत कर्मियों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं और सोमवार तक वहां पर मशीन लगाकर बोरिंग की सफाई की जा रही है। बीते एक माह से अधिक समय से शेखपुर स्थित पानी टंकी पंप में समस्या के कारण नगर में उस टंकी से आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते आधे से ज्यादा नगरवासियों में पेयजल संकट गहरा गया है। रविवार को बोरिंग में बजरी डालकर पंप चलाया गया जिससे पानी आने लगा। इसके बाद उसकी सफाई के लिए सिंचाई विभाग से मशीन मंगवाकर उसकी सफाई की गई। इस बाबत चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर ने बताया कि दो से 4 दिनों में जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीषण गर्मी में रात भर बाधित रही विद्युत आपूर्ति, बिलबिला गए नगरवासी
लोकसभा चुनावों के लिए मंडलायुक्त ने क्षेत्र के बूथों का किया निरीक्षण, कमियां मिलने पर भड़के >>