सैदपुर : भाभी को जान देकर चुकानी पड़ी ननद के मजाक की कीमत, शहनाई वाले घर में मातम, लाश का हुआ पोस्टमार्टम





सैदपुर। नगर के पूर्व चेयरमैन हरिनाथ सोनकर के घर के पास स्थित एक घर में विवाहिता की नाहक ही जान चली गई। खाना खाते समय अपनी ननद के मजाक पर वो हंसने लगी और सिर्फ हंसने की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोनकर बस्ती निवासी विनोद सोनकर पकड़ी पेड़ के पास सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है। उसके घर में इसी सप्ताह किसी की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए मेहमान आदि आए थे। इस बीच शुक्रवार को विनोद की पत्नी 36 वर्षीय चंचला सोनकर खाना खा रही थी और खाने के दौरान अपनी रिश्ते में ननद लगने वाली युवती से बात कर रही थी। उसी समय ननद ने कोई मजाक किया, जिसे सुनकर चंचला को तेज हंसी आ गई। लेकिन उसे ये नहीं पता था कि उसकी ये हंसी उसके जीवन को खत्म करने का कारण बन जाएगी। हंसते ही उसके मुंह में मौजूद खाना संभवतः उसके सांस की नली में फंस गया और वो गिरकर छटपटाने लगी। जिसके बाद परिजन उसे फौरन लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि इत्तेफाकिया मौत की तहरीर मिली है। मृतका 2 बेटी व 1 बेटा छोड़ गई है। घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। शहनाई वाले घर में शादी बिताकर अपने घर गए मेहमानों को क्या पता था कि उसी घर में कुछ ही समय के बाद मौत की खबर के बाद फिर से आना होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : औड़िहार में ट्रेन न रूकने पर घूमकर आ रहा युवक चलती ट्रेन से स्टेशन पर कूदा, गंभीर हाल में रेफर
सिधौना : स्कूलों व घरों के ताले चटकाकर अनाज चोरी करने वाला गिरोह बिहारीगंज डगरा से धराया, 986 किलो अनाज व असलहे संग 4 गिरफ्तार >>