बहरियाबाद : प्रोजेक्ट अमृत चलाकर निरंकारी सेवादल करेगा गंगा घाटों सहित विभिन्न नदियों व पोखरे के घाटों की सफाई





बहरियाबाद। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज की जयंती पर रविवार को प्रोजेक्ट अमृत के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर ’स्वच्छ मन, स्वच्छ जल’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए गाजीपुर व बहरियाबाद शाखा के मुखी सूबेदार यादव व अमित सहाय ने संयुक्त रूप से बताया कि जल संरक्षण को लेकर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक निरंकारी भक्त व सेवादल के सैकड़ों महिला व पुरुष जवानों द्वारा गाजीपुर शहर स्थित गंगा किनारे के कलेक्टर घाट, चोचकपुर घाट, सैदपुर घाट, जमानियां घाट व बहरियाबाद स्थित उदंती नदी के घाट सहित अन्य तालाबों के घाटों की सफाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : पोखरी की जमीन पर अवैध कब्जा कर घोषित कर दिया पोखरीपुर मौजा, अब अवैध कब्जा करने वाले 26 लोगों पर मुकदमा
सैदपुर : ब्लैक स्पॉट बन चुके नसीरपुर में फिर पलटी तीर्थयात्रियों से भरी अवैध डबल डेकर पिकअप, 36 घायलों में 17 रेफर >>