गाजीपुर : जिला सहकारी बैंक के 20वें सामान्य निकाय की हुई बैठक, राज्यसभा सांसद ने सराहना के साथ की अपील





गाजीपुर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाज़ीपुर के 20वें सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन बैंक मुख्यालय पर किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि रास सांसद डॉ संगीता बलवंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता की समृद्धि के लिए सहकारिता मंत्रालय का गठन कर कृषि और किसान कैसे मजबूत हो, इसका प्रयास किया गया है। उन्होंने जिला सहकारी बैंक की उपलब्धियों की सराहना करते हुए अध्यक्ष सरोजेश सिंह तथा पूरी बैंक टीम को बधाई दिया और सभी लोगों से सहकारिता से जुड़ने का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने किसानों को तीन प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण लेने तथा जिला सहकारी बैंक द्वारा वर्तमान में उपलब्ध कराए जा रहे डिजिटल सेवाओं से अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की। बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह ने जिला सहकारी बैंक को ऊंचाइयों पर ले जाने पर प्रशंसा के साथ सभी बैंक प्रतिनिधियों को बैंक से सबसे सस्ता ऋण लेने के लिए तथा समय से अदायगी किये जाने के लिए आग्रह किया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी व सचिव कैलाश चंद ने 31 मार्च 2024 की स्थिति पर बैंक के संतुलन पत्र, लाभ हानि खाता, अधिकतम दायित्व व पिछले वित्तीय वर्ष के वास्तविक बजट व वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025 के प्रस्तावित बजट आदि बिन्दुओं को रखा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, अभिनव सिन्हा, पारसनाथ राय, पूर्व विधायक व डीसीएफ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, अंसल कुमार आदि रहे। संचालन सचिन तिवारी ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : महाशिवरात्रि के बाबत एसडीएम ने आधा दर्जन गांवों के शिवालयों का किया निरीक्षण, दिया निर्देश
सैदपुर : ‘ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन’, 3 बच्चों की मां अपने बच्चों व पति को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार >>