सैदपुर : सीओ ने किया कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों से असलहे पकड़वाकर जांची फॉयरिंग पोजीशन





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने शनिवार को किया। निरीक्षण के लिए सबसे पहले वो कोतवाली में पहुंचे तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में मौजूद असलहों को देखा और उनका मिलान किया। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से असलहों को पकड़वाकर उनकी पोजीशन जांची और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहां से मालखाने में पहुंचे और वहां मौजूद असलहे आदि के स्टॉक आदि का मिलान किया। इसके बाद कार्यालय में पहुंचे और वहां पर आवश्यक दस्तावेजों सहित सभी रजिस्टरों व पंजिकाओं की जांच करते हुए सभी फाइलों की पड़ताल की। दस्तावेजों की जांच करते हुए उन्होंने मुंशी समेत जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क पर जाकर तैनात पुलिसकर्मी से पूछताछ करते हुए रजिस्टर को उठाया और वहां आई कुछ फरियादियों को फोन कर उनको मिली सहायता के बाबत फीडबैक लिया। वहां से वो सीसीटीएनएस कक्ष में पहुंचे और वहां भी निरीक्षण किया। इसके बाद बैरक, मेस आदि में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाल योगेंद्र सिंह सहित उपनिरीक्षकों को दिशा निर्देश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : खानपुर के केडी पब्लिक स्कूल का धूमधाम से मना पहला वार्षिकोत्सव, दिखी इनक्रेडिबल इंडिया की शानदार झलक
सैदपुर : औड़िहार में ट्रेन न रूकने पर घूमकर आ रहा युवक चलती ट्रेन से स्टेशन पर कूदा, गंभीर हाल में रेफर >>