सोशल मीडिया पर तथ्यों को डालने से पूर्व उसकी विश्वसनीयता का स्त्रोत करें सुनिश्चित - मनोज सिन्हा





गाजीपुर। आधुनिकता ने अब हैसियत के पैमाने को बदल दिया है अब लोगों के इंटरनेट पर सक्रियता को देखकर उनकी हैसियत आंकी जा रही है। उक्त बातें मंगलवार को नगर स्थित हरिहर पैलेस में भाजपा के आईटी व सोशल मीडिया वालंटियर्स सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहीं। कहा कि 2014 की तरह इस चुनाव में भी आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी पुनः बढ़ गयी है। उन्हें सीख देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सोच समझ के साथ संयमित भाषा में पूरी क्षमता से मर्यादित शब्दों में अपनी बात रखनी चाहिए और किसी का प्रति उत्तर देना चाहिए। इसके अलावा ध्यान रखना चाहिए कि सिर्फ उन्हीं बातों को लोगों के सामने रखें जो न सिर्फ सच हो बल्कि उसका पूरा विवरण और उसकी सच्चाई का पूरा स्त्रोत आपके पास हो। झूठी व भ्रामक बातें लिखने पर न सिर्फ आपका बल्कि आपकी बातों पर भी लोगों की विश्वसनीयता खत्म होने लगेगी। अपील किया कि आईटी कार्यकर्ता सिर्फ सरकार की योजनाओं को व हमारी नीतियों को सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोगों तक पहुंचाएं तो जीतने से कोई नहीं रोक सकता। कहा कि पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग एक दूसरे से मित्रता करने आदि के लिए होता था लेकिन अब इसका प्रयोग राष्ट्रनिर्माण में भी हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अच्छा लिखने के लिए पहले अच्छा पाठक बनना होगा। इसके लिए जरूरी है कि हम रोजाना पढ़ने का अभ्यास डालें और शब्द भंडार मजबूत करें। विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने कहा कि मनोज सिन्हा मोदी कैबिनेट के महत्वपूर्ण अंग हैं और देश की अखंडता के लिए के लिए एक बार फिर से मोदी सरकार बनना व उनके कैबिनेट में मनोज सिन्हा का पहुंचना आवश्यक है। कहा कि अगड़े व पिछड़े की बात करने वाले सिर्फ देश को बांटने का काम करते हैं। कहा कि 16वीं लोकसभा के अंतिम संबोधन के दौरान मुलायम सिंह यादव का पीएम को दिए गए आशीर्वाद को सत्य साबित करने का समय आ गया है। इस मौके पर विभाग के प्रदेश संयोजक व प्रवक्ता संजय राय, क्षेत्रीय संयोजक शशि कुमार, लोकसभा प्रभारी एमएलसी द्वय डा. केदारनाथ सिंह, विशाल सिंह चंचल, विधायक डा. संगीता बलवन्त, प्रभुनाथ चौहान, चेयरमैन सरिता अग्रवाल, सरोज कुशवाहा, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, अनूप जायसवाल, राजकुमार चौबे, आलोक शर्मा, दुष्यन्त सिंह आदि मौजूद थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व संचालन विनीत शर्मा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व पुस्तक दिवस पर साहित्यकारों ने बताई किताबों की महत्ता
मनोज सिन्हा के नामांकन में शामिल होंगे भाजपा के सबसे बड़े नेता >>