धू-धूकर जलने लगे सारनाथ उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर, गैर उपकेंद्र से की जाएगी आपूर्ति





वाराणसी/गाजीपुर। वाराणसी के सारनाथ स्थित 400 केवी उपकेंद्र पर शुक्रवार को भीषण आग लग गई। जिसके चलते घंटों तक धुंआ निकलता रहा। उपकेंद्र में आग लग जाने के कारण पूरे जनपद में शुक्रवार को काफी देर तक आपूर्ति बाधित रही। ट्रांसफार्मरों में लगी आग घंटों तक जलती रही। इसके बाद बुझी आग के बाद वैकल्पिक व्यवस्था संग आपूर्ति बहाल की गई। इस बाबत विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि ट्रांसफार्मरों को पहुंची क्षति के कारण अब कुछ दिनों तक विद्युत आपूर्ति के लिए अन्यत्र से व्यवस्था की गई है। जिसके कारण आपूर्ति के घंटों में कुछ फेरबदल किया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दादा साहब के सालाना उर्स पर उमड़े जायरीन, मेले में बच्चों उठाया लुत्फ
वास्तव में हुई लूट या खुद ही दबा ली रकम, पीड़ित पिता पुत्र कर रहे अलग अलग बयानबाजी >>