महापुरूषों के बारे में दीवार व पोल पर लिखे अपशब्द, लोगों में तनाव





बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के उकरांव बस्ती में गुरुवार को उस समय लोग आक्रोशित हो गए जब गांव के ही सैदपुर-चिरैयाकोट मुख्य मार्ग व गांव में जाने वाले लिंक मार्ग के किनारे लगे बिजली के खम्भों व पुलिया पर जाति विशेष को इंगित कर अपशब्द व गाली-गलौज लिखा गया था। सूचना मिलते ही बस्ती के लोग इकट्ठा हो गए। दर्जनों की संख्या में थाने जाकर तहरीर दी व कार्यवाही की मांग की। उकरांव गांव में मुख्य मार्ग व लिंक मार्ग के किनारे लगे खंभो पर महापुरुषों के सम्मान में स्लोगन लिखे गए थे। जिसे बुधवार की रात में किसी समय नीली स्याही से काट कर जाति विशेष के लोगों को इंगित कर अपशब्द व गाली-गलौज लिख दिया गया था। अगले दिन सुबह टहलने निकले युवकों ने जब अपशब्द लिखा देखा तो उन्होंने गांव में आकर लोगों को सूचना दी। जिसके बाद कुछ ही देर में वहां आक्रोशित दर्जनों की संख्या में लोग जुट गए। इसके बाद वो थाने पहुंचे और थाने पर तहरीर दी। इस बाबत एसओ ने बताया कि सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कुछ अराजक किस्म के लोग हमें आपस में लड़ाने के लिए इस तरह की नीच हरकतें कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘‘मऊ दंगों में 21 में 20 मरने वाले थे बाल्टे वाले, अब उनकी ही गोद में बैठना चाह रहे विपक्षी, अपने कार्यकाल के एक काम बताएं विपक्ष के प्रत्याशी’’
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मियों को दिए निर्देश >>