‘‘मऊ दंगों में 21 में 20 मरने वाले थे बाल्टे वाले, अब उनकी ही गोद में बैठना चाह रहे विपक्षी, अपने कार्यकाल के एक काम बताएं विपक्ष के प्रत्याशी’’





सैदपुर। पिछले पांच वर्षों में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चौतरफा विकास कार्यों के कारण समाज का हर तबका, हर जाति व वर्ग के लोग अपनी पूरी क्षमता के साथ भाजपा के साथ हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद ही भारत ने आजाद भारत का वास्तविक मूल्यों में सही अर्थ समझा है। उक्त बातें गुरूवार को नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कालेज के मैदान में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन में रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहीं। कहा कि अपराध व भ्रष्टाचार पर राजनीति करने वाले समझ लें कि उनके दिन अब लद गए। जनता उनकी हकीकत समझ चुकी है। किसानों से मुखातिब होकर कहा कि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ भाजपा की अटल सरकार ने दिया। वहीं मोदी सरकार ने उस कदम को और सशक्त करते हुए इसका लाभ अब जीव पालन से जुड़े लोगों को भी देने का प्रायोजन किया है। कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अब किसानों की स्थिति मजबूत हो चुकी है। उन्हें यूरिया व खाद के लिए रात से ही लाइनें नहीं लगानी पड़ती हैं। देश की राजधानी दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश के हर गांव को 24 घंटे बिजली मिले इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से अपील किया कि वो पार्टी के संकल्प पत्र के 75 संकल्पों को लेकर किसानों के बीच जाएं और उन्हें बताएं। कहा कि जिस तरह से मुंबई, पुणे जैसे ट्विन शहर हैं उसी तरह से हमारा पूरा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश के ट्विन शहर गाजीपुर व वाराणसी हों। कार्यकर्ताओं को निर्भिक करते हुए कहा कि अगर कोई कार्यकर्ताओं की तरफ आंख भी उठाकर देखेगा तो वो आंखें निकाल लेंगे। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूबे के राज्यमंत्री गिरीश यादव ने कहा कि जो काम बीते 55 वर्षों में नहीं हो सके थे वो भाजपा ने सिर्फ 5 वर्षों में किया है। अब भारत पुनः विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। महागठबंधन पर कहा कि उन्होंने जनहित के लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए गठबंधन किया है। कहा कि कल तक जो मायावती गठबंधन के सवाल पूछने पर कहती थीं कि कोई अगर आपकी बेटी के साथ ऐसा करेगा तो क्या आप उसके साथ गठबंधन करेंगे, आज ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि उन्हें उनकी ही इज्जत संग खिलवाड़ करने वालों से मिल जाना पड़ा। किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा ने कहा कि सेना के शौर्य व पराक्रम पर सवाल उठाने वालों को जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि मेरे घर से एक व मेरी ससुराल से दो भाई सेना में थे और वो शहीद हो चुके हैं और ये देशविरोधी काम करने वाली विपक्ष मेरे उन्हीं भाईयों की शहादत पर प्रश्नचिह्न उठा रहे हैं। कहा कि सीमा पर खड़े होकर हिफाजत करने वाला जवान क्या ये सोचता है कि वो सिर्फ अपनी जाति वालों को बचाएगा। उसकी जाति और धर्म सिर्फ और सिर्फ भारत माता होती है। कहा कि ये कांग्रेस अब पूरी तरह से खुलकर आतंकवादियों के साथ आ गई है। वो कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले धारा 370 व 35ए को न हटाने व सेना को मजबूत करने वाले अफस्पा को हटाने की बात करते हैं। इसके पश्चात शिक्षक एमएलसी डा. केदारनाथ सिंह ने कहा कि गाजीपुर से बसपा प्रत्याशी पूर्व में भी सांसद रह चुके हैं लेकिन उनके एक भी काम को कोई दिखा दे तो मानूं। कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने मऊ में दंगा कराया था और उस दंगे में मारे गए 21 लोगों में से अकेले 20 लोग बाल्टे वाले थे। लेकिन आज वही बाल्टे वालों से सहायता लेना चाह रहे हैं। क्या वो बाल्टेवाले अपने लोगों की हत्या करने वालों के साथ आएंगे। इस दौरान रेलराज्य मंत्री ने मंच से ही पूर्व जिपं सदस्य दुर्गविजय बिंद, एडवोकेट संतोष यादव, पूर्व प्रधान दधिबल बिंद व शनेउल्लाह उर्फ शन्ने को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं रेलराज्य मंत्री के भाषण के दौरान वहां मौजूद सेवानिवृत्त सैनिक राजनाथ यादव उत्साहित हो गए जिसके बाद मंत्री ने उन्हें माइक थमा दिया। भूतपूर्व सैनिक ने भारत माता की जय के साथ देशभक्ति नारे लगाकर माहौल देशभक्तिमय कर दिया। जिस पर खूब तालियां भी बजीं। इस मौके पर जमानियां व सदर विधायक द्वय सुनीता सिंह, संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, भाजपा प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री विजय यादव, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व विधायक अमेरिका राम, महेशचंद्र श्रीवास्तव, कृष्णबिहारी राय, रूद्र प्रताप सिंह, निमेश पांडेय, सुमित तिवारी, रूद्रा पांडेय, सौम्यप्रकाश बरनवाल, साक्षी श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। अध्यक्षता रामजन्म कुशवाहा व संचालन मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारतीय लोकतंत्र के लिए आगे आया गूगल, डूडल बनाकर किया जागरूक
महापुरूषों के बारे में दीवार व पोल पर लिखे अपशब्द, लोगों में तनाव >>