बीजेपी आईटी टीम ने नगर की मलिन बस्तियों में किया जनसंपर्क, मांगा मनोज सिन्हा के लिए समर्थन





सैदपुर। नगर स्थित वार्ड 15 में सोमवार को भाजपा आईटी विभाग की गाजीपुर से आई टीम ने जनसंपर्क किया और लोगों के बीच सरकार की योजनाओं व उसके काम को रखा। इस दौरान वार्डनिवासियों ने मोदी सरकार की उज्ज्वला, आवास, शौचालय योजना के साथ ही आयुष्मान भारत के तहत मिलने वाले 5 लाख रुपये के निशुल्क स्वास्थ्य लाभ के लिए नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी कहा। 60 वर्ष की अवस्था पार कर चुके वृद्धों ने कहा कि इतने सालों में पहली ऐसी सरकार है जो गरीबों को लाभ तथा गरीबी हटाने के लिए कार्य कर रही है। आईटी विभाग के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता ने सभी को भाजपा सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और एक बार फिर से उनका समर्थन रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा को देने की अपील की। आईटी विभाग के लोकसभा प्रभारी अनूप जायसवाल ने बताया कि आमजन में देश के पीएम मोदी व गाजीपुर सांसद मनोज सिन्हा के लिए जो समर्थन है उसकी बानगी देखने को मिली। इय मौके पर गर्वजीत सिंह, सुधांशु गुप्ता, डिम्पल सिंह, अमित कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ........और जब दर्जन भर लोगों संग गंगा में पलट गई नाव तो फूले प्रशासन के हाथ पांव
सेवानिवृत्त होने के बाद भी विद्यालय से जुड़कर काम करेंगे प्रधानाध्यापक, समारोह आयोजित कर किया विदा >>