गाजीपुर : अभियान चलाकर जेई ने सवा 2 लाख की वसूली के साथ 12 बकाएदारों की काटी बिजली, बिजली चोरी में 6 पर मुकदमा





गाजीपुर। क्षेत्र में बकाए बिल को जमा कराकर विभाग का घाटा कम कराने के लिए बिजली विभाग ने कमर कसते हुए रोजाना अभियान चलाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में क्षेत्र में अवर अभियंता ने टीम के साथ अभियान चलाया और 31 कनेक्शनों की जांच करते हुए बिजली चोरी करते हुए 6 लोगों को पकड़ा और मुकदमा दर्ज कराया। वहीं कुल 2 लाख 10 हजार रूपए के बकाए की भी वसूली की गई। बकाया न जमा करने पर 12 बड़े बकाएदारों की बिजली पोल से काट दी गई और चेतावनी दिया कि भविष्य में अगर बिना बकाया जमा किए लाइन जोड़ा तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान जेई उमाशंकर कुशवाहा के नेतृत्व में टीम ने बीकापुर, चौकियां, इस्लामाबाद, चक अब्दुल सत्तार आदि गांवों में चेकिंग की। उन्होंने सभी से अपील किया कि दिवाली से पहले सभी अपना बकाया जमा करा दें। उनके साथ शशिकांत मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : प्रेम का खूनी अंजाम, बुरी तरह पीटे जाने के बाद प्रेमिका के घर के बाहर तड़पते हुए मर गया प्रेमी, मृतक के भाई ने अब दी तहरीर
करंडा : पुरैना में नाले पर पंचायत भवन का पिलर बनाकर उतारे गए थे 2 लाख, अब नए प्रधान ने दूसरी जमीन पर बनवाया पंचायत भवन >>