गाजीपुर : 673 करोड़ रूपए के बकाए की वसूली के लिए बनाया प्लान, 4 से 15 नवंबर तक बिजली विभाग का विशेष अभियान





गाजीपुर। बिजली बिल के बड़े बकाएदारों से बकाया वसूलने के लिए विभाग अब सख्ती बरतने के मूड में आ गया है। ऐसे में आगामी 4 से 15 नवंबर तक विभाग ऐसे बकाएदारों का कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है। एक्सईएन आशीष कुमार के अनुसार, बीते अक्टूबर में अभियान चलाकर मीटरों के गड़बड़ बिलों में सुधार किया गया था। उसी समय बहुत से लोगों के कनेक्शन कटे थे और लोगों को बकाया जमा करने के लिए जागरूक भी किया गया था। लेकिन अब 4 से 15 नवंबर तक 5 किलोवाट से अधिक क्षमता के 10 हजार से अधिक बकाए वाले कनेक्शनों को काटा जाएगा। बताया कि इस तरह के कुल 426 बकायेदार हैं और सिर्फ उन पर ही अकेले 24 करोड़ रुपए का बकाया है। वहीं कॉमर्शियल, निजी या औद्योगिक श्रेणी के कुल 2635 ऐसे 20 हजार रूपए से अधिक बकाए वाले उपभोक्ता हैं, जिन पर कुल 93 करोड़ रूपए का बिल बकाया है। बताया कि 41 हजार उपभोक्ता तो ऐसे हैं, जिन्होंने आज तक कभी बिल ही नहीं जमा किया। उन पर सर्वाधिक 4 अरब 52 करोड़ रूपए का बकाया है, तो 3 माह से अधिक समय से बिल न जमा करने वाले 26 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन पर 1 अरब 4 करोड़ रूपए का बिल बकाया है। ऐसे में अभियान चलाकर इस अवधि में उनसे बकाया वसूला जाएगा और न जमा करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। अगर कनेक्शन कटने के बाद उन्होंने बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ा तो उन पर मुकदमा दर्ज कराते हुए वसूली भी की जाएगी। बताया कि इस अवधि में लगातार अभियान चलाया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहादुरगंज : मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य व चेयरमैन के खिलाफ मदरसा प्रबंधक ने दी तहरीर, 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप
मरदह : चोरों का बुलंद हौसला, एक ही रात में 4 घरों का ताला चटकाकर 2 लाख के जेवरों सहित 5 मोबाइल चोरी, हड़कंप >>