सैदपुर : एकल अभियान के तहत करमपुर में लगा चिकित्सा शिविर, 268 मरीजों का हुआ उपचार





सैदपुर। क्षेत्र के करमपुर में एकल अभियान के तहत नेशनल मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बीएचयू से आए कई चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लोगों का उपचार किया गया। मेघबरन सिंह स्टेडियम के संचालक अनिकेत सिंह ने कहा कि समय-समय पर यहां लोगों की जरूरतों के अनुसार मुफ्त इलाज के लिए स्वास्थ्य शिविर लगवाए जाएंगे। इस दौरान शिविर में कुल 268 ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार किया गया। जिसमें मौसमी बुखार से संबंधित ज्यादा लोग रहे। इस दौरान स्टेडियम में हॉकी प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों में हॉकी स्टिक का भी वितरण किया गया। चिकित्सकों की टीम में डॉ शिशुपाल, राहुल, शेखर, शुभम व विक्की रहे। इस मौके पर सीमा, लक्ष्मण, सुनीता, कंचन, सुचेता, राजू आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : डंडापुर निवासी सीआईएसएफ के जवान का घर आया पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में युवाओं ने तिरंगा के साथ निकाला जुलूस
करंडा : बाबा शिवपूजन आश्रम में दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ >>