रायपुर में लालसा समूह के विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में बेहद उत्साह से मना विश्व फार्मासिस्ट दिवस, सभी प्रशिक्षुओं को कराया गया जिम्मेदारियों का एहसास





बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉर्मेसी में डी. फार्मा व बी. फार्मा के प्रशिक्षुओं व प्रशिक्षकों ने बेहद उत्साह से विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन अजय यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात सभी प्रशिक्षुओं ने केक काटकर जश्न मनाया। इसके बाद फार्मासिस्ट दिवस व फार्मासिस्टों की समाज के लिए उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। चेयरमैन अजय यादव ने कहा कि आज के समय में चिकित्सा क्षेत्र समाज का एक बेहद आवश्यक हिस्सा बन गया है और फार्मासिस्ट उस हिस्से की एक सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। कहा कि चिकित्सक की एक मरीज के प्रति जितनी जिम्मेदारी होती है, वही जिम्मेदारी फार्मासिस्ट की होती है। कहा कि चिकित्सक एक मरीज फार्मासिस्ट के दिए दवाओं खुराक पर भरोसा करके ही बीमारी से मुक्त होते हैं। ऐसे में आप सभी को अपनी जिम्मेदारियों की गंभीरता का एहसास होना चाहिए। इसके पश्चात चेयरमैन अजय यादव व प्रधानाचार्य सुनील चौधरी ने डी फार्मा व बी फार्मा के सभी प्रशिक्षुओं को विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर शपथ दिलाई। कार्यक्रम के पूर्व सभी प्रशिक्षुओं ने पूरे क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालकर लोगों को फार्मेसी का महत्व समझाया। इसके पश्चात परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पूजा सिंह, सपना चौरसिया, लक्ष्मी, शिवम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जगदीशपुर में चले स्वच्छता अभियान में दूसरे गांवों से पहुंचे सफाईकर्मी लेकिन अपने ही गांव में नहीं पहुंचे दोनों सफाईकर्मी, जांच की मांग
कैथी : कृष्ण सुदामा समूह के डॉ. वंदना कॉलेज ऑफ फार्मेसी में धूमधाम से मना विश्व फार्मासिस्ट दिवस, 53 प्रशिक्षुओं ने पाया टैबलेट >>