जगदीशपुर में चले स्वच्छता अभियान में दूसरे गांवों से पहुंचे सफाईकर्मी लेकिन अपने ही गांव में नहीं पहुंचे दोनों सफाईकर्मी, जांच की मांग





भीमापार। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में पंचायती विभाग के साथ ही सफाईकर्मी भी सफाई को लेकर जनमानस को जागरूक करने व गांवों को पूरी तरह चमकाने में जुटे हैं। झाड़ियों व सार्वजनिक स्थान पर गंदगी की सफाई करके उसे स्वच्छ बनाने का कार्य तेज हो गया है। इसके साथ ही स्वच्छता अपनाने व उससे होने वाले फायदे को लेकर गोष्ठी का आयोजन कर गांव-गांव में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को जगदीशपुर गांव में सफाई अभियान चलाया गया। जहां सफाईकर्मियों का पूरा जोर सार्वजनिक स्थलों की सफाई में दिखा। लेकिन गाँव में तैनात दोनों सफाईकर्मी नदारद रहे। पूछने पर बाहर से आए अन्य सफाईकर्मियों ने बताया कि जगदीशपुर गाँव में तैनात सफाईकर्मी कभी भी किसी टोली में काम करने नहीं जाते हैं। आज उनकी तैनाती वाले गाँव जगदीशपुर में दूसरे गांव के सारे सफाईकर्मी मौजूद हैं लेकिन वो लोग नहीं है। ग्रामीणों ने भी कहा कि गाँव में तैनात सफाईकर्मी कभी नहीं आते, जबकि इनकी उपस्थिति बायोमैट्रिक तरीके से ली जाती है। अब वो बायोमैट्रिक उपस्थिति किसकी मिलीभगत से लगाते हैं, ये भी जांच का विषय है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : बंद कमरों का ताला तोड़कर करीब 2 लाख की चोरी, लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत
रायपुर में लालसा समूह के विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में बेहद उत्साह से मना विश्व फार्मासिस्ट दिवस, सभी प्रशिक्षुओं को कराया गया जिम्मेदारियों का एहसास >>