गाजीपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा बीतने के कई माह बाद भी बची हुई कॉपियों को केंद्रों ने नहीं किया वापिस, सिटी इंटर कॉलेज ने दिया अंतिम मौका





गाजीपुर। यूपी बोर्ड की बीते कुछ माह पूर्व संपन्न हुई परीक्षाओं के बाद केंद्रों पर बची हुई अलिखित उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड में वापिस भेजने के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को अंतिम मौका दिया गया है। इसके बाबत बतौर उप नियंत्रक राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को पत्र लिखकर कहा कि सभी केंद्रों पर बची हुई सादी उत्तर पुस्तिकाओं को 2 से 6 सितंबर तक के बीच जमा करने की तारीख तय करने के बावजूद उन्हें अब तक पूर्ण रूप से जमा नहीं किया गया। निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए सभी केंद्रों को अंतिम मौका देते हुए 20 से 27 सितंबर तक के बीच में सादी कॉपियों को जमा करने का समय दिया जा रहा है। अगर इस अवधि में भी कॉपियां जमा नहीं हुईं तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित केंद्र व्यवस्थापक की होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : युवक व किशोर ने पी लिया विषाक्त व सिंदूर, किशोर गंभीर हाल में रेफर
सैदपुर : चुनाव हारकर भी लोगों का दिल जीत रहे सुभाष पासी, विधायक अंकित भारती के घर से महज कुछ किमी दूर अधेड़ का मुंबई से विमान से भिजवाया शव >>