देवकली : 58वीं जूनियर एथलेक्टिस चैंपियनशिप से गाजीपुर को फिर मिली सुनहरी खुशखबरी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ने 22 साल पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए किया थ्रो





देवकली। लखनऊ व गाजियाबाद में चल रही 58वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप से गाजीपुर जिले का नाम रोशन करने वाली लगातार तीसरी सुनहरी खुशखबरी आई है। देवकली निवासी अंतर्राष्ट्रीय एथलीट आकाश यादव ने 20 वर्ष आयु वर्ग के शॉट पुट प्रतियोगिता में नया रिकॉर्ड बनाते हुए 19.85 मीटर तक थ्रो किया है। अंतर्राष्ट्रीय एथलीट व डेकाथलन खिलाड़ी आनंद यादव के पुत्र आकाश ने 2002 में रणविजय सिंह द्वारा 19.79 मीटर तक किए गए थ्रो के रिकार्ड को तोड़ते हुए उनसे .6 मीटर अधिक फेंककर नया रिकार्ड कायम किया है। प्रतियोगिता में आकाश द्वारा स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया गया है। इस उपलब्धि के बाद जिले में हर्ष का माहौल है। इस प्रतियोगिता में गाजीपुर को कुल 3 स्वर्ण पदक मिल चुके हैं। आकाश की बहन व आनंद की बेटी डिस्कस थ्रोअर है और वो वर्तमान में यूपी पुलिस में तैनात है। वहीं आनंद की सबसे छोटी बेटी भी हैमर थ्रो करती है। एक प्रकार से पूरा परिवार एथलेटिक्स खेल से जुड़ा हुआ है। वर्तमान में आकाश भोपाल में प्रैक्टिस करते हैं। आकाश ने बताया कि उनका लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतना है, उसी के अनुसार वो अपनी तैयारी कर रहे हैं। आकाश की इस उपलब्धि पर गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष प्रमिला, रूपनारायण, रामअवध, डॉ अनिल विश्वकर्मा, कार्यवाहक सचिव रूद्रपाल यादव, आकाश सिंह, संयुक्त सचिव नागेंद्र यादव, मनोज कुमार, लालबहादुर यादव आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मौधा : विकराल रूप धारण कर चुकी गोमती नदी से प्रभावित कई गांवों में पहुंचे जिले के सीएमओ व टीम, वितरित की गई दवाएं
गाजीपुर : पीएम मोदी के जन्मदिन पर दर्जनों भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक में किया रक्तदान, भेजी शुभकामनाएं >>