करंडा क्षेत्र के कई बाढ़ प्रभावित गांवों का डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण, जायजा लेकर दिया निर्देश





करंडा। जिले में खतरे के निशान को पार कर चुकी गंगा नदी में आई भयानक बाढ़ के चलते बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय जायजा जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने लिया। इस दौरान वो करंडा क्षेत्र के महाबलपुर, दीनापुर, बड़हरिया, मैनपुर आदि गांवों में पहुंचे और वहां पर जाकर बाढ़ व इससे बचाव के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों का निर्देश दिया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव के सभी समुचित प्रबंध किए जाएं और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली ब्लॉक में बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया स्वच्छता पखवारे का शुभारंभ
मौधा : विकराल रूप धारण कर चुकी गोमती नदी से प्रभावित कई गांवों में पहुंचे जिले के सीएमओ व टीम, वितरित की गई दवाएं >>