भीमापार : स्मार्ट चोरों की पुलिस को चुनौती, चौकी से कुछ ही दूर बीयर शॉप में सेंध मारकर 1.36 लाख रूपए, 3 पेटी बीयर, कैमरा व डीवीआर चोरी





भीमापार। सैदपुर थानाक्षेत्र के भीमापार में हौसलाबुलंद चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। चोरों ने बीती रात भीमापार बाजार स्थित पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर स्थित बीयर की दुकान में सेंधमारी करके सवा लाख रूपए से अधिक कीमत की नकदी व 3 पेटी बीयर पर हाथ साफ कर दिया। यहां तक कि स्मार्ट चोर दुकान में लगे कैमरे, डीवीआर व वाईफाई मशीन भी उठा ले गए। सुबह घटना का पता चलने पर पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। शीला सिंह के नाम से भीमापार पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर बाजार में बीयर की दुकान है। वहां काम करने वाला सेल्समैन रोज की तरह बीती रात करीब 10 बजे दुकान बंद करके घर चला गया। इस बीच रात में किसी समय चोरों ने दुकान के पीछे से सेंध लगाई और अंदर दो दिनों की बिक्री के रखे हुए करीब 1 लाख 36 हजार रूपए, 3 पेटी बीयर, सीसीटीवी कैमरा, उसका डीवीआर व वाईफाई की मशीन चोरी कर लेते गए। सुबह जब सेल्समैन दुकान खोलने पहुंचा तो घटना का पता चला। जिसके बाद उसके पैरों लगे जमीन खिसक गई। उसने तत्काल मालिक को फोन कर सूचना दी। इस बाबत अनुज्ञापी शीला सिंह के भतीजे उपेंद्र सिंह बबलू ने बताया कि शनिवार व रविवार को बैंक बंद होने के चलते बिक्री की रकम दुकान में रखी गई थी। जिसे चोर ले गए। घटना के बाबत थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस बाबत चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : डायट प्रवक्ता व मॉडल शिक्षक सहित जिले के 6 गुरूजनों को उनके योगदानों के लिए नोएडा में किया गया सम्मानित, हर्ष का माहौल
सैदपुर : नशे में धुत मनबढ़ों को दुकान के सामने पेशाब करने से मना करने पर चचेरे भाईयों व युवक को किया लहूलुहान, दो बहनों संग अभद्रता >>