भांवरकोल : जनसेवा केंद्र पर जाकर संचालक को दौड़ाकर फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार





भांवरकोल। बीते दिनों थानाक्षेत्र के बसनियां गांव में एक जनसेवा केंद्र पर जाकर युवक को लक्ष्य करके फायरिंग किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़ित ने मुकदमा भी दर्ज कराया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेरेबंदी करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लेकर थाने आई। उन्होंने अपना नाम पप्पू यादव पुत्र विसर्जन यादव, अवनीश गुप्ता पुत्र अमरनाथ व राजमणि यादव पुत्र स्व. केदार यादव निवासी बसनियां बताया। बदमाशों के खिलाफ पॉक्सो सहित कुल 5 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें से पप्पू पर 2, अवनीश पर पॉक्सो सहित कुल 2 व राजमणि पर 1 मुकदमा दर्ज है। टीम में एसआई राजकुमार यादव मय फोर्स रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : कन्हईपुर के प्रावि में धूमधाम से मना हिंदी दिवस, प्रतियोगिता में युग, अदिति व श्रेया रहे अव्वल
सैदपुर : वर्ल्डग्रीन नर्सिंग व फॉर्मेसी कॉलेज में 135 प्रशिक्षुओं में हुआ टैबलेट का वितरण, चहके प्रशिक्षु >>