सैदपुर : कन्हईपुर के प्रावि में धूमधाम से मना हिंदी दिवस, प्रतियोगिता में युग, अदिति व श्रेया रहे अव्वल





सैदपुर। क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां हिंदी दिवस को लेकर बच्चों में प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अवनीश यादव ने सभी बच्चों को हिंदी की महत्ता के बारे में बताया। कहा कि हिंदी ऐसी भाषा है, जिसके शब्दों में लगी एक छोटी सी बिंदी का भी अर्थ होता है। कहा कि हम सभी को हिंदी बोलने पर गर्व होना चाहिए। हिंदी हमारी हर अभिव्यक्ति को उसके मूल स्वभाव में व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। इसके पश्चात बच्चों के बीच हिंदी भाषा पर आधारित प्रतियोगिता हुई। जिसमें कक्षा 3 में युग यादव प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय व प्रांजल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कक्षा 4 में अदिति यादव को प्रथम, रूद्र विश्वकर्मा को द्वितीय, रंजना यादव को तृतीय पुरस्कार मिला। कक्षा 5 में श्रेया यादव को प्रथम, जागृति यादव को द्वितीय व सागर प्रजापति को तृतीय पुरस्कार मिला। सभी ने बच्चों को हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए उत्साहित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : गाजीपुर के एसपी ग्रामीण होंगे अतुल सोनकर, बलवंत चौधरी बने अयोध्या के एसपी ग्रामीण
भांवरकोल : जनसेवा केंद्र पर जाकर संचालक को दौड़ाकर फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार >>