नहीं रहे लहुरी काशी के ‘‘मालवीय बाबू’’, निधन के बाद पूरे क्षेत्र में शोक





गाजीपुर। जनपद के ख्यातिलब्ध शिक्षाविद् व समाजसेवी मालवीय बाबू उर्फ राजेश्वर सिंह का मंगलवार को बीएचयू में इलाज के दौरान निधन हो गया। वो 97 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि बीते सप्ताह उनके हृदय में दर्द होने पर उन्हें वाराणसी ले जाया गया था। तब से वहीं पर उनका उपचार चल रहा था। गाजीपुर में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करने व गाजीपुर के पीजी कालेज समेत कई केंद्रों व कॉलेजों की स्थापना करने के कारण ही स्व. सिंह को पंडित मालवीय के नाम पर उन्हें भी मालवीय बाबू बुलाते थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर प्रीमियर लीग में सैदपुर को हराकर विजेता बना प्रयागराज, शील्ड समेत 51 हजार की ईनामी राशि पर किया कब्जा
लोगों को भयमुक्त कराने को नगर में धमकी सीआईएसएफ, लोगों से बात कर दिया ‘अभयदान’ >>