सैदपुर प्रीमियर लीग में सैदपुर को हराकर विजेता बना प्रयागराज, शील्ड समेत 51 हजार की ईनामी राशि पर किया कब्जा





सैदपुर। नगर स्थित नार्मल स्कूल के मैदान पर चल रहे अभिनव सिंह स्मारक सैदपुर प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार की रात मेजबान सैदपुर ब्लाक स्पोर्टिंग व सरताज स्पोर्टिंग प्रयागराज के बीच खेला गया। जबरदस्त रोमांचक मैच में मेहमान प्रयागराज ने मेजबान सैदपुर को 10 रनों से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इसके पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयागराज की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में पांच विकेट पर 67 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी सैदपुर की टीम 11 ओवरों में ही 57 रनों पर सिमट गई और प्रयागराज ने 10 रनों से मैच जीत लिया। इसके पश्चात प्रयागराज के सूरज को मैन आफ द मैच व अरसद को मैन आफ द सीरीज अरशद का पुरस्कार दिया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि व टाउन नेशनल इंका के पूर्व प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड के साथ ही निर्धारित धनराशि प्रदान की। विजेता को 51 हजार व उपविजेता को 31 हजार रूपयों का चेक दिया गया। कहा कि सैदपुर जैसे छोटे से अंचल में आईपीएल की तर्ज पर प्रतियोगिता को आयोजित कराना ही युवाओं के लिए एक चुनौती की तरह थी लेकिन इसे न सिर्फ सही ढंग से पूरा किया गया बल्कि इसे आईपीएल के आधार पर ही पूरा किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका संतोष सिंह व राजेश पांडेय ने निभाई। इस मौके पर अमित चौरसिया, विमल सिंह, जयशंकर सिंह, सभासद सुनील यादव, अजय जायसवाल, आनंद गांधी, सुशील मौर्या, गोपालु जायसवाल, सुभाष सोनकर, गोपेश पांडेय, रत्नाकर दुबे आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रेनों से करना है सफर तो इन रेलखंडों पर जाने के पहले ये खबर जरूर पढ़ें
नहीं रहे लहुरी काशी के ‘‘मालवीय बाबू’’, निधन के बाद पूरे क्षेत्र में शोक >>